TMKOC की सोनू शादी से पहले मंगेतर के साथ हुई कोजी, होने वाले पति की बाहों में ऐसे बीती झील मेहता की शाम
Updated on
06-07-2024 01:58 PM
हिट और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े की भूमिका निभाने के बाद से झील मेहता टीवी जगत में फेमस रही हैं। उनके निजी जीवन के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपने मंगेतर आदित्य दुबे से शादी करने के लिए तैयार हैं। शादी के बंधन में बंधने से पहले, झील और आदित्य ने साथ में अच्छा वक्त बिताया और उन्हें नाइट डेट पर कोजी होते देखा गया।