टॉप 10 से भी बाहर हुए TMKOC, 'लाफ्टर शेफ्स' ने बजाई 'सुहागन चुड़ैल' की पुंगी, GHKKPM की हुई वापसी
Updated on
28-06-2024 03:05 PM
टीवी पर प्रसारित होने वाले डेली सोप और रियलिटी शोज का पिछले एक हफ्ते का पूरा कच्चा-चिट्ठा सामने आ चुका है। BARC की टीवी टीआरपी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें टॉप 10 में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। कुछ की हालत सुधरी है तो कुछ की बद से बदतर हुई है। और सबसे ज्यादा चांदी हुई है एक रियलिटी शो की, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। आइए बताते हैं कि आपका पसंदीदा शो किस नंबर पर रैंक कर रहा है।