'इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक', फिल्म 'स्त्री 2' के टीजर में फिर लौटा वही खौफ
Updated on
25-06-2024 03:19 PM
इस टीजर में शुरुआत में ही दिखाया गया है कि पिछली बार की तरह इस फिल्म में 'ओ स्त्री कल आना' नहीं बल्कि 'ओ स्त्री रक्षा करना' पर जोर दिया गया है। यानी कहानी में ट्विस्ट यहीं से दिखने वाला है। 'स्त्री' का जो नजारा इस टीजर में दिखाया गया है, वो इस बार काफी खतरनाक दिख रहा है।