एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़ी सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) अपने निवेशकों को 2 बोनस शेयर देने जा रही है। सरकारी कंपनी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, जिन लोगों के पास कंपनी का 1 भी शेयर होगा, उन्हें 2 शेयर बोनस के रूप में मिलेंगे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर गुरुवार 15 सितंबर 2022 को एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे हैं। बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर 2022 है। सरकार की तरफ से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है।
2 रुपये से पहुंचे 300 के पार, 1 लाख के बनाए 1.67 करोड़ रुपये
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़
रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 24 अगस्त 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(BSE) में 2 रुपये के स्तर पर थे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 14 सितंबर
2022 को बीएसई में 335.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति
ने 24 अगस्त 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने
निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.67 करोड़ रुपये होता।
जून तिमाही में कंपनी को हुआ 431 करोड़ रुपये का मुनाफा
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में
431 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि
के दौरान सरकारी कंपनी को 11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून
2022 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन टर्नओवर 3,063.5 करोड़ रुपये रहा, जो
कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 1,564 करोड़ रुपये था। 30 जून 2022 तक
कंपनी की ऑर्डर बुक पोजिशन करीब 55,333 करोड़ रुपये की थी।