कोटा में बच्चों को ऐसे तराश रहे हैं 'सचिव जी', जीतू भैया दिला रहे '12वीं फेल' की याद
Updated on
11-06-2024 02:44 PM
ओटीटी पर 'कोटा फैक्ट्री' के हिट सीरीज के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो बेहद प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है। इस सीरीज में हाल ही में 'पंचायत 3' से सबका दिल जीत चुके सचिव जी एक बार फिर खासकर उन बच्चों और पैरेंट्स के लिए आंखें खोलने वाला है जो इस वक्त या आनेवाले समय में जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी परीक्षा पास करने के लिए जीतोड़ मेहनत किया करते हैं। देश में करोड़ों बच्चे IIT का सपना संजोकर इसके लिए तैयारी में जुटते हैं और इनके लिए कोटा में मौजूद टॉप इंस्टिट्यूशंस किसी फैक्ट्री के तर्ज पर काम करते हैं। कहानी है उन्हीं स्टूडेंट्स को तैयारी करने वाले जीतू भैया की जो वहां पहुंचने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास हैं।इस ट्रेलर को देखकर आपको समझ आ गया होगा कि कोटा में बच्चों के कॉम्पिटिशन को लेकर इंस्टिट्यूशंस में भी किस तरह की मारामारी होती है। वहां हर ऑर्गेनाइजेन स्टूडेंट्स की फैक्ट्री की तरह काम करते हैं, लेकिन जीतू भैया का पढ़ाने और बच्चों को डील करने का अंदाज अलग है। इसे लेकर उनपर सवाल भी उठते हैं, जिसका बहुत ही तगड़ा जवाब है उनके पास।