5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को यूं हरा सकता है भारत, आज ऐसी होगी हरमन की प्लेइंग-XI!

Updated on 23-02-2023 07:49 PM
केपटाउन: भारतीय महिला टीम आज विमिंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जिसने लगातार 22 मैच में जीत हासिल करते हुए यहां तक का सफर किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये जीत का सिलसिला बताता है कि इस टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के सामने कैसी मुश्किल चुनौती है। भारत पिछले पांच वर्षों में टॉप टीमों में शामिल रहा है लेकिन कोई बड़ी ट्रोफी अपनी झोली में नहीं डाल सका है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैचों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराया था और हाल में पिछले वर्ष बर्मिंघम में गोल्ड मेडल मैच में भी उसने जीत दर्ज की थी। सबसे गौर करने वाला आंकड़ा यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2021 में न्यूजीलैंड से एक टी20 मैच गंवाने के बाद किसी भी फॉर्मेट में महज दो अधिकारिक मैच गंवाए हैं और ये दोनों हार उसे भारत के खिलाफ मिली हैं।

कोई भी जीत दमदार नहीं
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने ग्रुप स्टेज में पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं लेकिन उसकी किसी भी जीत को दमदार नहीं कहा जा सकता, यहां तक कि आयरलैंड के खिलाफ जीत को भी नहीं। टीम को एकमात्र हार इंग्लैंड से मिली। अभी तक भारत ने टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखते हुए केवल यही उम्मीद ही लगाई जा सकती है कि किसी तरह से टीम बड़े मैच से पहले अपनी सभी समस्याओं से निजात पा लें, जिसमें टॉप ऑर्डर के उतार-चढ़ाव वाले खेल के अलावा ऋचा घोष को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों की छक्के जड़ने की अक्षमता भी शामिल है।
टीम की समस्या डॉट बॉल्स
टीम को ‘डॉट’ बॉल्स का ज्यादा प्रतिशत भी कम करना होगा। ओपनर शेफाली वर्मा ने तीन साल पहले अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, हालांकि वह अब भी किशोरी ही हैं लेकिन वह अपनी गलतियों से सबक लेने में नाकाम रही हैं। इसमें स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाना और शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमियां शामिल हैं। कप्तान हरमनप्रीत खुद कह चुकी हैं कि टीम की बड़ी समस्या डॉट बॉल्स की बड़ी तादाद है। हरमन खुद काफी दबाव में हैं क्योंकि वह अभी तक इस वर्ल्ड कप में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं। वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में हार से उनका कप्तानी कार्यकाल खत्म हो सकता है। जेमिमा रोड्रिग्स ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम की मदद के लिए उनके इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद है। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना निरंतर अच्छी बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही हैं और एक बार फिर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, ग्रेस हैरिस, मेगान शुट, डार्सी ब्राउन

INDW vs AUSW पिच और मौसम
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच ने अभी तक स्पिनर्स का अच्छा साथ दिया है, लेकिन शुरुआत में पेसर्स को भी इससे मदद मिली है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी क्योंकि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर रही। मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम…
 13 January 2025
युवराज के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव से संबंध को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कि वह एक बार उन्हें गोली मारने के लिए पिस्टल लेकर उनके घर चले…
 13 January 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे…
 13 January 2025
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो…
 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
Advt.