ऑटो इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली एक मिड-कैप कंपनी अपने निवेशकों को
बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड
(Maharashtra Scooters) है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 1000 पर्सेंट का
डिविडेंड देने जा रही है। वैल्यू रिसर्च के डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र
स्कूटर्स पर कोई कर्ज नहीं है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि
वह 31 मार्च 2013 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 1000% का
अंतरिम डिविडेंड दे रही है। यानी, हर शेयर पर निवेशकों को 100 रुपये का
डिविडेंड मिलेगा। अंतरिम डिविडेंड 10 अक्टूबर 2022 को या इसके करीब क्रेडिट
होगा।
25 रुपये से 5000 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़
रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 6 नवंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(BSE) में 25 रुपये के स्तर पर थे। महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर 16 सितंबर
2022 को बीएसई में 5140 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी
व्यक्ति ने 6 नवंबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और
अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.05 करोड़ रुपये
होता।
10 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 15 लाख से ज्यादा
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 10 साल में जबरदस्त रिटर्न
दिया है। कंपनी के शेयर 14 सितंबर 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
में 337.25 रुपये के स्तर पर थे। महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर 16
सितंबर 2022 को बीएसई में 5140 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर 10
साल पहले किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और
अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 15.24 लाख रुपये
होता। महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5309.05
रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 3319.15 रुपये है।