कौन हैं रवि एस देओल?
आईबी को खरीदने की दौड़ में आगे रवि एस देओल पहले पहले कोका-कोला और विप्रो कंज्यूमर के साथ काम कर चुके हैं। इन्होंने बरिस्ता को बाद में टाटा कंज्यूमर को बेच दिया था। कुछ समय बाद टाटा कंज्यूमर ने भी इस ब्रांड को बेच दिया था। अभी यह एडेली फूड्स लंदन के को-ऑनर हैं।
परनोड का बड़ा हिस्सा
भारत के व्हिस्की बाजार के लगभग एक चौथाई हिस्से पर परनोड का कब्जा है। इसके बाद डियाजियो का करीब 20% हिस्सा है। परनोड अपनी ज्यादातर बिक्री ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग और इंपीरियल ब्लू जैसे ब्रांड से कमाता है। कंपनी का भारत के प्रीमियम व्हिस्की बाजार में आधा और आयातित स्पिरिट बाजार का 42% हिस्सा है।