सोलेक्स ने एक साल में एक लाख बना दिया 9 लाख से अधिक
इलेक्ट्रिक एंड इेलक्ट्रानिक क्षेत्र की कंपनी Solex Energy के शेयरों ने पिछले एक साल में जबर्दस्त रिटर्न दिया है। इस अवधि में अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को इस स्टॉक ने 9 लाख से अधिक बना दिया है। इसने महज एक साल में 819 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 42.50 रुपये और हाई 420.30 रुपये है। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 150 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।
1.85 रुपये वाले ने 1326 फीसद का रिटर्न दिया
बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली कंपनी Regency Ceramics ने भी एक साल में अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 14 लाख से अधिक बना दिया। इस अवधि में इसने 1326 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 183 फीसद का रिटर्न देने वाली इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम मूल्य 27.10 रुपये और न्यूनतम 1.85 रुपये है।
Salasar ने एक लाख को बना दिए 16.51 लाख
Salasar Exteriors and Contour के शेयरों ने भी कमाल किया है। एक महीने में 115 फीसद और एक हफ्ते में 146 फीसद तक रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने एक साल में 1551 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। यान एक साल पहले इसमें जिसने भी एक लाख रुपये लगाए होंगे, उसका एक लाख अब 16.51 लाख में तब्दील हो गया होगा। इसका 52 हफ्ते का हाई 263.85 और लो 20 रुपये है। A and M Jumbo Bags के शेयर भी पिछले कई दिन से तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। वैसे तो ऊपर दिए गए तीन स्टॉक्स के एक साल में प्रदर्शन जैसा एएंडएम ने कुछ नहीं किया है, लेकिन 63 फीसद का रिटर्न जरूर दिया है। जबकि, एक महीने में इसने ऊंची उड़ान भरी है। इस अवधि में अपने निवेशकों को इसने 136 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 13.30 रुपये और लो 5.05 रुपये है।