Adani Group Share Prices: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अगर कोई शेयर महफिल लूट रहे हैं तो वो हैं अडानी ग्रुप के शेयर। शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की लिस्टेड 7 कंपनियों में 4 इस अवधि में मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन कंपनियों के शेयरों में उछाल की वजह से ही गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जमे हुए हैं। उन्होंने अपने हमवतन रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को काफी पीछे छोड़ दिया है। अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं।
अडानी पावर बना सिकंदर
सबसे पहले बात अडानी की उस कंपनी की, जो शेयर बाजार रिटर्न के मामले में सिकंदर साबित हो रही है। यह कंपनी है अडानी पावर, जिसने पिछले 6 महीने में 121.80 से 397.60 रुपये तक पहुंच गया है। इस दौरान यह स्टॉक अपने निवेशकों को 266.44 फीसद का रिटर्न दे चुका है। इसका 6 महीने का हाई 432.50 और लो 120.50 रुपये है।
अडानी गैस के क्या कहने
दूसरे नंबर पर है अडानी गैस। अडानी गैस के शेयरों ने भी छह महीने
में ही अपने निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया है। इस अवधि में यह
1661 रुपये से 3635.40 रुपये पर पहुंच गया है। 118.76 फीसद की उछाल के साथ
यह स्टॉक मालामाल कर रहा है। इसका 6 महीने का हाई 3816 और लो 1610 रुपये
है।
अडानी विल्मर भी दे रहा तगड़ा रिटर्न
इसी तरह अडानी विल्मर भी तगड़ा रिटर्न दे रहा है। यह स्टॉक भी पिछले छह महीने में ही 112 फीसद चढ़ चुका है। इस अवधि में यह 344.20 रुपये से 729.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इसका छह महीने का हाई 878 और लो 338 रुपये है।
अडानी इंटरप्राइजेज ने भी दोगुना किया पैसा
चौथा स्टॉक है अडानी इंटरप्राइजेज। इस स्टॉक ने भी अपने निवेशकों को करीब 100 फीसद का रिटर्न दिया है। छह महीने पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वालों का धन दोगुना हो चुका है। पिछले 6 महीने में यह 1734.10 रुपये से 3463.80 रुपये पर पहुंचा है। हालांकि, इसका छह महीने का हाई 3507.95 रुपये और लो 1686.65 रुपये है।