गाजा की खौफनाक सुरंग जिसमें हमास ने छह इजरायली बंधकों को रखकर किया कत्ल, इजरायली सेना ने दिखाया वीडियो

Updated on 11-09-2024 05:03 PM
तेल अवीव: इजरायली सेना (IDF) ने हमास के आतंकियों की उस सुरंग का वीडियो जारी किया है, जिसमें छह इजरायली बंधकों को बंधक बनाकर रखा गया था और फिर उन्हें मार डाला गया। वीडियो में एक लोहे के दरवाजे से बंद बेहद ही संकरी, अंधेरी सुरंग में जमीन पर खून और गोलियों को देखा जा सकता है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि वीडियो को पिछले शुक्रवार को सेना द्वारा फिल्माया गया था। एक फॉरेंसिक टीम बंधकों की मौत की जांच के दौरान सुरंग के अंदर उतरी थी। इस वीडियो को बंधकों के परिवारों और इजरायली सुरक्षा कैबिनेट से देखे जाने के बाद मंगलवार को जनता के लिए जारी किया गया।

सुरंग में खड़े होना भी मुश्किल


हगारी ने बताया कि छह इजरायली बंधकों की हत्या 29 अगस्त की रात को की गई थी। उनके शवों को इजरायली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के राफा में लगभग दो दिन बाद बरामद किया था। हगारी ने कहा कि कम से कम दो हमास बंदूकधारियों ने सुरंग में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। ये सुरंग जमीन से 20 मीटर नीचे बनाई गई थी। यह 5.6 फीट से कम ऊंची और लगभग 32 इंच चौड़ी है। यह इतनी संकरी है कि इसमें सीधे खड़ा भी नहीं हुआ जा सकता। इस सुरंग से निकलने के लिए एक ही रास्ता था, जो एक घर में बच्चों के कमरे में खुलता था। आतंकवादी इसी रास्ते से बाहर निकलते थे।

सुरंग में बिखरा हुआ था खून


हगारी ने कहा कि बंधकों को कई सप्ताह तक इसी सीलन भरी सुरंग में रखा गया था। जहां सांस लेना और सीधे खड़े होना भी मुश्किल है। इजरायली सेना के एक्स मीडिया मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सुरंग के अंदर एके 47 राइफल की मैगजीन, पेशाब से भरी प्लास्टिक की बोतलों से भरे बैग और शौचालय के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली बाल्टी दिखाई गई है। महिलाओं के कपड़े सुरंग में बिखरे हुए हैं, जो बताता है कि यहां महिला बंधकों को भी रखा गया था। 

आईडीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जब बंधकों की हत्या की गई तब इजरायली सैनिक उस क्षेत्र में थे। उन्होंने कहा कि सैनिक जमीन के ऊपर लड़ रहे थे। सेना के पास क्षेत्र में सुरंग के अंदर बंधकों की मौजूदगी के बारे में सटीक खुफिया जानकारी नहीं थी। हमास के आतंकियों ने जिन छह बंधकों की हत्या की थी, उनमें दो महिलाएं और चार पुरुष थे। इन्हें पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी नोवा फेस्टिवल से उठा ले गए थे। उनमें से एक बंधक बनाए जाने के बाद पिता बना था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.