ईश्वर राठोर खंडवा
ग्राम बांगड़दा की 18 वर्षीय भूरी बाई पिता अमन सिंह का गला काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था जीवन और मौत से जूझ रही भूरी बाई को मेडिकल कॉलेज खंडवा की टीम ने एक चैलेंज के रूप में लिया ई एनटी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर कौशल डॉक्टर बाजो लिया डॉक्टर संजय अग्रवाल और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन कर पूरे प्रदेश में खंडवा के मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन कर दिया भूरी बाई मौत की जंग जीत चुकी है वन मंत्री डॉ विजय शाह ने भूरी बाई की हालचाल जाने ₹40000 की तत्काल सहायता राशि जारी की और भूरी बाई के जीवन को बचाने वाले डॉक्टर की
टीम को सम्मानित करने की घोषणा भी की एक बार फिर मध्य प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह अपना दिया मानवता का परिचय साथी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे संतोष सोनी संतोष सीटोंके फरीद खान