हूतियों की वो मिसाइल जिसके सामने फेल हुआ इजरायल का महाशक्तिशाली एरो एयर डिफेंस, 2000 किमी दूर से बनाया निशाना

Updated on 16-09-2024 04:16 PM
तेल अवीव: इजरायल के लिए रविवार 15 सितम्बर का दिन बड़े झटके की तरह था, जब यमन से दागी गई हूती चरमपंथियों की मिसाइल इजरायली एयर डिफेंस को चकमा देते हुए इजरायली क्षेत्र में प्रवेश कर गई। इजरायल के आयरन डोम और एरो एयर डिफेंस को दुनिया के सबसे ताकतवर हवाई रक्षा तंत्र में गिना जाता है, इसके बावजूद इजरायली सेना मिसाइल को अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से नहीं रोक पाई। इस हमले ने इजरायल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हूती चरमपंथियों ने 2000 किमी दूरी से इजरायली क्षेत्र तक अपनी पहुंच को साबित कर दिया है। इजरायली सुरक्षा हलकों में इस बात पर बहस हो रही है कि आखिर हूती मिसाइल इजरायली सुरक्षा को भेदने में कैसे कामयाब हुई?

साढ़े 11 मिनट में पहुंची मिसाइल


हूती चरमपंथियों ने जिस मिसाइल से हमला किया वह बैलिस्टिक मिसाइल थी। हूती समूह के सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ने साढ़े 11 मिनट में 2040 किमी की दूरी तय करके 'दुश्मन इजरायल' को निशाना बनाया। एक बात गौर करने वाली है कि हूती चरमपंथियों के पास बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करने की क्षमता नहीं है। उनका पूरा स्टॉक ईरान से आता है। यमन के हूतियों के पास मौजूद 'तूफान' मिसाइल असल में ईरानी गदीर मिसाइल है। इजरायल के एरो सिस्टम को वर्षों से इसी तरह के मिसाइल हमलों को रोकने में सक्षम बनाने के लिए विकसित किया जा रहा है।

हूतियों की मिसाइल की रेंज


हूतियों की 'तूफान' मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर है, जो यमन से इजरायल की दूरी को कवर करने के लिए पर्याप्त है। इस मिसाइल को गोदाम से ट्रक पर रखकर लॉन्च साइट पर लाया जाता है, जहां इसे एसेंबल किया जाता है। मिसाइल का लक्ष्य पहले से ही तय कर दिया जाता है और इसे उड़ान के दौरान बदला या संशोधित नहीं किया जा सकता है। इसकी खासियत है कि लॉन्च करने के प्रथम चरण के तहत सिर्फ आधे घंटे में ईंधन भरा जा सकता है। मिसाइल को वर्टिकली (लंबवत) लॉन्च किया जाता है और यह एक झुकाव का कोण बनाते हुए आगे बढ़ती है।

मिसाइल को कैसे किया जाता है ट्रैक?


मिसाइल को यमन से मध्य इजरायल तक पहुंचने में केवल 12 से 15 मिनट लगते हैं। लॉन्च होने से पहले इसका वजन 15-17 टन होता है। इसके वारहेड का वजन लगभग 650 किलोग्राम है। यह एक महत्वपूर्ण विस्फोटक क्षमता है, जो अपनी प्रभाव गति के साथ मिलकर नागरिक और सैन्य संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। जब इस मिसाइल को लॉन्च किया जाता है तो इसके इंजन से अत्यधिक गर्मी पैदा होती है.

इसके बाद जब मिसाइल इजरायल की तरफ बढ़ रही होती है तो कई रडार सिस्टम को उसे ट्रैक करना होता है। इसमें लाल सागर में अमेरिकी और इजरायली नौसेना के रडार, नेगेव में मौजूद लंबी दूरी का एक्स-बैंड रडार और अंत में एरो सिस्टम रडार शामिल है। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह अभी साफ नहीं है कि मिसाइल का समय रहते पता लगाया गया था या नहीं और एरो सिस्टम इसे रोकने में क्यों नाकाम रहा?

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.