Malaika Arora walk funny video: अपने फिटनेस को लेकर इंडस्ट्री में
मशहूर मलाइका आए दिन जिम आउटफिट्स में अपनी वॉक के लिए ट्रोल होती रहती
हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कुत्ते की
वॉक की तुलना मलाइका के पैपराजी को देने वाले रिएक्शन से की है। सोशल
मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर मलाइका का रिएक्शन भी आया है।
कुत्ते की वॉक की तुलना मलाइका से की गई है
मलाइका अरोड़ा ने पैपराजी के लिए पोज न देने का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट
को लेकर प्रतिक्रिया दी है। द पॉसम लाइफ ऑफ मर्फी के नाम से एक इंस्टाग्राम
अकाउंट ने एक कुत्ते का वीडियो साझा किया है जिसके पीछा एक शख्स कर रहा
है। इंस्टाग्राम यूजर ने इस डॉग का पीछा करते हुए कुत्ते की वॉक की तुलना
मलाइका से की है। उन्होंने मलाइका की उस बात को लेकर तुलना की है जिसमें वह
जिम जाते समय पैपराजी से बचने की कोशिश करती हैं।