आ गई तारीख, मिलेगा विनर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे सीजन का आखिरी एपिसोड
Updated on
27-07-2024 01:40 PM
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस बार दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रहा। इस बार न होस्ट पसंद आया और न ही कंटेस्टेंट्स। और न ही इसका कंटेंट। सारी ही चीजें एकदम उबले हुए आलू जैसे फीके ही लगे। मगर अब आपको ये टॉर्चर और नहीं झेलना होगा। क्योंकि अब इसका ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। दिन, तारीख सब आ चुका है। आइए बताते हैं कि कब आखिरी बार अनिल कपूर इस शो को होस्ट करते दिखाई देंगे।