नहीं चाहती देश मुझे रोता देखे... सनग्लासेस पहनने पर बोलीं भावुक हरमनप्रीत कौर
Updated on
24-02-2023 07:26 PM
नई दिल्ली: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर गुरुवार को महिला टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रन से हारने के बाद बेहद भावुक थीं। वह अपने सीनियर साथी रहीं अंजुम चोपड़ से गले लगकर रोती दिखीं। मैच के बाद प्रजेंटेशन के लिए जब वह पहुंचीं तो आंखों पर सनग्लासेस पहन रखे थे। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जो देश के हर नागिरक को भावुक कर देगा।देश की बेटी हरमनप्रीत ने कहा- मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मेरा रोना देखे। इसलिए मैंने यह चश्मा पहन रखा है। मैं वादा करती हूं, हम सुधार करेंगे और देश को फिर से इस तरह निराश नहीं करेंगे। जब पूछा कि उसके आंसू क्यों हैं तो कप्तान ने जवाब दिया- जिस तरह से मैं रन आउट हो गई। कुछ भी इससे खराब नहीं हो सकता था। हम आखिरी गेंद पर जाने से खुश थे। हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे।भारतीय कप्तान ने एक अजीब रन-आउट के लिए अपनी खराब किस्मत को भी कोसा, जिसके कारण एक और दिल तोड़ने वाली हार हुई। उन्होंने कहा- इससे ज्यादा निराश महसूस नहीं कर सकती। जेमी (रोड्रिग्स) के साथ मिलकर मैच बना लिया था। हम जीत की उम्मीद करने लगे थे, लेकिन रन आउट के बाद सबकुछ बदल गया। यह लंबे समय तक दर्द देता रहेगा।उन्होंने कहा- हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली। आज कुछ ऐसा था जहां हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते थे। हममें से कुछ ने ऐसा किया। खराब फील्डिंग पर उन्होंने कहा- हमने एक बार फिर कुछ आसान कैच लपके। जब आपको जीतना है, तो आपको अपने मौके लेने होंगे। हम केवल इन (गलतियों) से सीख सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भारत को पिछले वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था। CWG में भी कुछ ऐसा ही हुआ था।