बीजापुर। 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कराते बालक-बालिका अंडर 17, दिल्ली के लिए रितेश कट्टम व बुलबुल कुड़ियम का चयन हुआ है। जुडो राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बालक-बालिका अंडर 19, लुधियाना के लिये रोशनी चिड़ेम व बदरु हेमला का चयन हुआ है, प्रतियोगिता 09 दिसम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा।
प्रतियोगिता का 3 दिसवसीय कोचिंग केम्प 04 दिसम्बर 2024 से 06 दिसम्बर 2024 तक दुर्ग मे आयोजित होगा। कलेक्टर संबित मिश्रा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करे इसके लिए शुभकामनाएं देकर खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया, सहायक खेल अधिकारी डी सुब्बैया और साथ में खिलाड़ियों के मार्गदर्शक वंदना साहू जुडो प्रशिक्षक, माला ठाकुर कराते प्रशिक्षक उपस्थित थे।