अमेरिका और कनाडा से तनाव, 12 साल बाद पाकिस्‍तान जा रहे भारतीय विदेश मंत्री, जानें क्‍यों महत्‍वपूर्ण हुआ एससीओ

Updated on 15-10-2024 02:57 PM
इस्‍लामाबाद: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 और 16 अक्‍टूबर को होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन के शिखर बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान की यात्रा पर जा रहे हैं। यह किसी भारतीय विदेश मंत्री की 12 साल बाद पाकिस्‍तान यात्रा होने जा रही है। इस शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए चीन के प्रधानमंत्री पाकिस्‍तान पहुंच गए हैं। वहीं रूस से भी एक भारी भरकम दल पहुंच रहा है। इस शिखर सम्मेलन में सबसे ज्‍यादा नजरें भारतीय विदेश मंत्री पर रहेंगी। माना जा रहा है कि जयशंकर इस्‍लामाबाद में सीमापार आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्‍तान और चीन को जमकर सुना सकते हैं। वहीं यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब निज्‍जर हत्‍याकांड को लेकर कनाडा और अमेरिका के साथ रिश्‍ते तनावपूर्ण चल रहे हैं। वहीं चीन और रूस एससीओ को पश्चिमी देशों के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम शहबाज शरीफ इस एसएसओ बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। इसमें रूस के पीएम, बेलारूस और कजाखस्‍तान के पीएम भी हिस्‍सा ले रहे हैं। ईरान की ओर से उप राष्‍ट्रपति पहुंच रहे हैं। भारत ने साफ कर दिया है कि जयशंकर की इस यात्रा के दौरान पाकिस्‍तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय बातचीत की संभावना नहीं है। इस सम्‍मेलन के लिए पाकिस्‍तान ने राजधानी इस्‍लामाबाद को किले में बदल दिया है और 9 हजार से भी ज्‍यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात किया है।

एससीओ का गठन कैसे हुआ ?


एससीओ को शंघाई फाइव के नाम से जाना जाता है जिसका गठन 1996 में किया गया था। इसमें पहले चीन, रूस, कजाखस्‍तान, किर्गिस्‍तान और ताजिकिस्‍तान सदस्‍य देश थे। इसका गठन सोव‍ियत संघ के विघटन के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा, सीमा पर सैनिकों की संख्‍या में कमी और आतंकवाद से लोहा लेना था। भारत और पाकिस्‍तान साल 2017 में इसके सदस्‍य बने थे। इसके अब कुल 10 सदस्‍य देश हैं। इसमें ईरान और बेलारूस शामिल हैं। एससीओ का मुख्‍यालय बीजिंग में है।

एससीओ अगर देखा जाए तो पश्चिमी देशों के संगठन नाटो के मुकाबले नया है लेकिन यह तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। आज एससीओ देशों के अंदर 3 अरब की आबादी निवास करती है। इन देशों की जीडीपी दुनिया की एक चौथाई है। कई विश्‍लेषकों का कहना है कि एससीओ पश्चिमी देशों के नाटो को काउंटर करने के लिए बनाया गया है। रूस और चीन दोनों ही मिलकर इसे पश्चिमी देशों का विकल्‍प बनाने में जुटे हुए हैं। अमेरिकी शांति संस्‍थान के मुताबिक चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग एससीओ और ब्रिक्‍स की मदद से दुनिया में अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं।

भारत दे रहा बढ़ा संदेश


अमेरिकी शांति संस्‍थान के मुताबिक पुतिन एससीओ के जरिए यह द‍िखाने की कोशिश कर रहे हैं कि पश्चिमी देशों ने उन्‍हें भले ही युद्धापराधी घोषित कर रखा है लेकिन वह अभी भी दुनिया के अन्‍य देशों में आसानी से जा सकते हैं। साथ ही विदेशी नेताओं से मिल सकते हैं। वह रूस को अलग थलग करने के लिए पश्चिमी देशों के प्रयासों को फेल कर सकते हैं। वहीं भारत की बात करें तो वह एससीओ के जरिए क्षेत्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बढ़ा लेगा। साथ ही पश्चिमी देशों को भी संदेश दे सकता है कि वे अपनी नीतियों को थोपे नहीं।

भारत इसके जरिए पाकिस्‍तान पर भी दबाव बना सकता है ताकि वह आतंकवाद को रोके। भारत चीन के बीआरआई मंसूबों को भी करारा जवाब दे सकता है। भारत एससीओ के जरिए दुनिया को पश्चिमी केंद्रीत या चीन केंद्रीत होने से रोक सकता है। जयशंकर ऐसे समय पर एससीओ सम्‍मेलन में जा रहे हैं जब अमेरिका और कनाडा के साथ खालिस्‍तानी आतंकवादियों को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने कनाडा से अपने उच्‍चायुक्‍त को वापस बुला लिया है और कनाडा के उच्‍चायुक्‍त को जाने के लिए कह दिया है। कनाडा बार-बार फाइव आइज और जी 7 की धमकी दे रहा है जो अमेरिका के प्रभाव वाले संगठन हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.