YRF की 'अल्फा' का टीजर रिलीज, एजेंट बन धमाल मचाएंगी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ, बोलीं- जंगल में राज करेगा अल्फा
Updated on
05-07-2024 04:45 PM
पिछले काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि आलिया भट्ट YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होंगी, और वह इसकी पहली फीमेल लीड फिल्म में नजर आएंगी। लेकिन जब आलिया ने खुद ऑफिशियली यह अनाउंस किया और फिल्म का नाम भी रिवील किया, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मजेदार बात यह है कि शरवरी वाघ भी इस फीमेल स्पाई यूनिवर्स फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म का नाम 'अल्फा' होगा। आलिया और शरवरी वाघ इस फिल्म में सुपर एजेंट का रोल निभाती नजर आएंगी।