भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया थ। इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती हैं। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़े थे।कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देख सकते हैं मैच
दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 पर शुरू होगा। यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है।
कैसी होगी हरारे स्टेडियम की पिचहरारे स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। साथ ही अच्छी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भी फायदा उठाया जा सकता है। दूसरे वनडे में औसत स्कोर 280-290 रन के आसपास रह सकता है। भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कुल 17 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 15 मुकाबले और जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते हैं।
शनिवार को हरारे में मौसम साफ रहने की संभावना है। मैच के समय बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो गर्मी तेज होगी।