टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, देखें पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
Updated on
13-03-2023 10:11 PM
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही श्रीलंका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। श्रीलंका के बाहर होने का मतलब है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से ही होगी। अभी भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला ही जा रहा है।
इंदौर टेस्ट को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी दग 18 मैचों में से 11 जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट प्रतिशत 68.52 हो चुका है और वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं टीम इंडिया का पॉइंट प्रतिशत 60.29 है। टीम इंडिया की यह 17 मैचों में 5वीं हार थी। भारत अब तक कुल 10 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच ड्रॉ हुए हैं। इस बार आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।