अगले मैच की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने लिया ब्रेक

Updated on 25-10-2022 05:34 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला लिया और साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता थोड़ा आसान किया। अब भारत को अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है। टीम इंडिया मेलबर्न से सिडनी पहुंची और पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।


गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन था। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल ने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन से ब्रेक लिया।


इन तीनों के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने भी ट्रेनिंग सेशन से ब्रेक लेने का फैसला लिया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की थी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगभग अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में भारतीय टीम ने 31 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे।


इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच शतकीय साझेदारी हुई। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नॉटआउट 82 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। विराट और हार्दिक ने पाकिस्तान के हलक से जीत निकाली थी। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म हालांकि टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी हुई है। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
Advt.