तहलका मचाने की तैयारी
नुवामा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अबनीश रॉय ने कहा कि वैल्यू अपैरल में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद ट्रेंट अब मास ब्यूटी सेगमेंट में तहलका मचाने की तैयारी में है। अगर उपभोक्ताओं को उनकी क्वालिटी पसंद आती है, तो यह अगली संभावित सफलता हो सकती है। इस क्षेत्र में अन्य प्रतिस्पर्धी काफी हद तक नाइका के समान हैं। यह उनके लिए निगेटिव चीज है। अभी लॉरियल, मामा अर्थ, निविया और नाइका की भारतीय बाजार में 33% है जबकि एचयूएल और प्रॉक्टर एंड गैंबल जैसी कंपनियों की दो-तिहाई हिस्सेदारी है।