'लाफ्टर शेफ्स' में पहुंचे सुनील शेट्टी, बताया डिश का ऐसा नाम कि उड़ गए सब के तोते! कृष्णा ने ली भारती की मौज
Updated on
26-06-2024 04:39 PM
कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे प्रसारित होने वाला 'लाफ्टर शेफ्स' हर कोई पसंद कर रहा है। इस शो में 6 जोड़ियां हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं। घंटे-डेढ़ घंटे दर्शक सिर्फ हंसते ही रह जाते हैं। अब आने वाला एपिसोड भी मजेदार होने वाला है। एक में जहां विक्की जैन की मम्मी आने वाली हैं। वहीं दूसरे एपिसोड में सुनील शेट्टी आएंगे और कंटेस्टेंट्स को एक डिश बनाने को कहेंगे, जिसे सुनकर सभी चकरा जाएंगे।दरअसल, 'लाफ्टर शेफ्स' में निया शर्मा-सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, अली गोनी-राहुल वैद्य, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे और जन्नत जुबैर-रीम शेख बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। ये सभी खाना तो बनाते ही हैं, लेकिन दर्शकों को हंसाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अभी तक इसमें कोई ऐसा नहीं आया, जिसने शेफ हरपाल सिंह की जगह इन्हें कोई डिश बनाने को कहा हो।