भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर चाहते हैं कि नागपुर में खेले जाने
वाले दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट से यह सवाल जरूर किया
जाना चाहिए कि पहले टी20 में उन्होंने दीपक चाहर के ऊपर उमेश यादव को
प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों दी जबकि वह टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व
खिलाड़ियों का भी हिस्सा नहीं है। उमेश यादव को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट
के रूप में टीम में शामिल किया गया है। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, मगर सीरीज शुरू होने से पहले
वह करोना महामारी की चपेट में आ गए।
मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट से यह पूछना सही रहेगा कि उमेश यादव को खिलाने के पीछे उनकी क्या सोच थी, जो रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं है। और दीपक चाहर को क्यों नहीं खिलाया।'
उन्होंने कहा 'दीपक चाहर भी चोट के बाद वापस आ रहे हैं, लेकिन
विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले आपको मैच प्रैक्टिस की
आवश्यकता होती है। अगर आप दीपक चाहर के रूप में एक स्टैंडबाय गेंदबाज के
रूप में ले जाते हैं और अचानक ऑस्ट्रेलिया में कोई चोटिल हो जाता है, वो
ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे है क्योंकि उसे लय नहीं मिलेगी।'
पूर्व कप्तान ने कहा 'तो अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये टीम मैनेजमेंट से पूछे जाने वाले सबसे अच्छा सवाल है कि उन्होंने उमेश यादव को क्यों चुना और दीपक चाहर को नहीं। अगर चाहर चोटिल नहीं है तो, क्योंकि हमें इसके बारे में नहीं पता।'
उमेश यादव को पहले टी20 में दो ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था जहां उन्होंने 27 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे। उमेश 3 साल से अधिक समय के बाद नीली जर्सी में टी20 क्रिकेट खेलते नजर आए। मोहाली टी20 में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।