भारत में तगड़ी एडवांस बुकिंग, थिएटर्स में लंबी कतार, ओपनिंग डे पर होगी झामफाड़ कमाई
Updated on
26-07-2024 02:02 PM
साल 2024 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल पहली छमाही में बहुत अच्छा नहीं रहा है। बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में यहां तक कि हॉलीवुड की भी अधिकतर फिल्में बुरे दौर से गुजरी हैं। लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने बंपर कमाई की आस जगाई है। इस साल 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' को छोड़कर बाकी की हॉलीवुड फिल्में भारत में 100 करोड़ का नेट कलेक्शन नहीं कर पाईं। लेकिन साल की दूसरी छमाही में हालात बदलने की उम्मीद है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की Deadpool & Wolverine की तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई है। यह फिल्म 26 जुलाई को ओपनिंग डे पर भारत में नई इबारत लिखने की तैयारी में है।