आशा भोसले के पैरों को गुलाब जल से धोते दिखे सोनू निगम, लोगों को नहीं आया रास, बोले- नाटक की भी सीमा होती है
Updated on
29-06-2024 12:58 PM
बॉलीवुड के शानदार सिंगर में से एक सोनू निगम को अपनी आवाज के लिए भरपूर प्यार मिला है। इस वक्त उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई इम्प्रेस हो रहा है। इस वीडियो में सोनू संगीत की दुनिया की लीजेंड आशा भोसले के पैर धोते दिख रहे हैं। पैर धोने से पहले जिस तरह वह झुककर उनके पैरों को अपने माथे से लगाते हैं, ये झलक हर किसी का दिल जीत रहा है।बता दें कि मौका था देश की मशहूर सिंगर आशा भोसले की बायोग्राफी 'स्वरस्वामिनी आशा' के लॉन्च का। इस बुक लॉन्चिंग में कई दिग्गज वहां पहुंचे थे, जिनमें से कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ भी थे। स्टेज पर आशा भोसले के साथ सोनू निगम भी नजर आए और जिस तरह का सम्मान उन्होंने इस दिग्गज सिंगर को दिया है वह अक्सर हमने पढ़ा या सुना ही होगा। बॉलीवुड में इस तरह की चीजें कम ही देखने को मिलती हैं।