कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर रोते दिखे सोनू निगम, बेटी की मौत के गम में डूबे पिता के सामने खुद टूट गए सिंगर
Updated on
23-07-2024 06:07 PM
बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 18 जुलाई को निधन हो गया। मात्र 20 साल की तिशा जहां जिंदगी में उड़ान भरने के सपने देख रही थीं, कैंसर ने सब एक ही पल में छीन लिए। परिवार से उनके जिगर का टुकड़ा चला गया और सबसे अधिक सदमे में इस वक्त उनके माता-पिता हैं। सोमवार को तिशा को अंतिम विदाई के बाद शोक सभा रखा गया, जहां उनके करीबी और जानने वाले श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहीं से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोनू निगम भी नजर आ रहे हैं और ये झलक हर किसी को इमोशनल कर रहा है।दिल को छू जाने वाले इस वीडियो में अपनी लाडली के चिता को अपने ही हाथों से मुखाग्नि देने के बाद कृष्ण कुमार बेहद टूटे हुए नजर आ रहे हैं। ये ऐसा दर्द है जिसपर वक्त के अलावा कोई मरहम काम ही नहीं कर सकता। पिता के चेहरे से वो मायूसी साफ दिख रही है, जो इस वक्त केवल अपनी बच्ची के याद में कलपता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सोनू ने तिशा को बचपन से लेकर अब तक बड़े होते तक देखा है और उनकी अचानक मौत से उन्हें काफी सदमा लगा है।कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर रोते दिखे सोनू निगम
शायद पिता के दिल का यही दर्द सोनू निगम ने भांप लिया। शोक सभा में मौजूद भीड़ के बीच सोनू निगम की नजर जैसे की कृष्ण कुमार पर पड़ी वो उनके पैरों के पास जाकर बैठ गए। सोनू को कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर रोते हुए देख वहां कई लोग इमोशनल हो गए। वहां सोनू निगम की वाइफ भी मौजूद थीं और वह भी उस वक्त दोनों को संभालती दिखीं।