कहीं खुशी-कहीं गम... आंखों में आंसू से लेकर कूद-कूदकर जश्न, इन दो टीम के बीच फाइनल
Updated on
25-02-2023 11:14 PM
केपटाउन: मेजबान साउथ अफ्रीका ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड पर 6 रन से हराकर पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। रविवार को फाइनल में उनकी टक्कर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी। पहले अपने ओपनर्स के बूते साउथ अफ्रीका ने 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। फिर इंग्लैंड को आठ विकेट पर 158 रन पर रोक लिया। मैच का रुख बदलने में बड़ा रोल रहा मीडियम पेसर अयाबोंगा खाका का। उन्होंने 18वें ओवर में तीन विकेट निकाले। पेसर शबनिम इस्माइल ने भी तीन विकेट लिए और आखिरी ओवर में इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट (31 रन) को आउट कर अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। इंग्लैंड के लिए नताली सिवर-ब्रंट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।
ब्रिट्स-वुलवार्ट की जोड़ी जमी
साउथ अफ्रीका की ओपनिंग बैटर ताजमिन ब्रिट्स (68) और लॉरा वुलवार्ट (53) ने शानदार फिफ्टी बनाई और पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। लॉरा ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि प्लेयर ऑफ द मैच ताजमिन ने 55 गेंदों पर 68 रन की आकर्षक पारी खेली। उन्होंने चार कैच भी लिए। साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लॉरा ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मारिजान कैप ने 13 गेंद पर 27* रन (4 फोर) की तेज पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने अंतिम छह ओवर्स में 66 रन बटोरे।
ऐसा रहा मैच का रोमांचआखिरी 10 ओवर्स में साउथ अफ्रीका ने 97 रन बनाए । यह टी-20 वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट है। मेजबान साउथ अफ्रीकी महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। ताजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 68 तो लॉरा वुलवार्ट ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लिश टीम 158/8 तक ही पहुंच पाई। नताली सिवर ब्रंट की 40 रन की पारी कम पड़ गई। डेनिएल वाएट ने 34 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका 4/29 सबसे सफल बोलर रहीं।