इंदौर
शहर के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज आवेश खान को दक्षिण अफ्रीका
के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। आवेश पहले भी
भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं जबकि रजत को पहली बार मौका मिला है। वनडे
सीरीज के मैच लखनऊ (6 अक्टूबर), रांची (9 अक्टूबर) और नई दिल्ली (11
अक्टूबर) को खेले जाएंगे। रजत लंबे समय से लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने
आइपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 55.50 के औसत से 333 रन बनाए
थे। एक माह बाद ही रणजी ट्राफी फाइनल में मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर
जीत की इबारत लिखी थी। इसके बाद भारत-ए टीम की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ
चार पारियों में दो शतकों की मदद से 319 रन बनाए। उनका श्रेष्ठ स्कोर 176
रन रहा।
आज