सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क के खवासा बफर क्षेत्र में बघीरा (काला तेंदुआ) नजर आया। उसे देखने के लिए बंगाल, नासिक, मुंबई और महाराष्ट्र के कई शहरों के अलावा अन्य महानगरों से सैलानी पहुंच रहे हैं। ये तेंदुआ बीते तीन दिनों से नजर आ रहा है। पेंच पार्क प्रबंधन ने भी फेसबुक पेज पर भी इसका वीडियो पोस्ट किया है।
दो साल पहले 2020 में दिखा
ब्लैक पैंथर दो साल पहले जुलाई 2020 में इसी बफर जोन में भी दिखा था। अनुमान लगाया जा रहा था कि वर्तमान में भी वही तेंदुआ दिखाई दे रहा है। जानकारों के अनुसार खवासा बफर में दिखा काला तेंदुआ अलग है। इसकी उम्र करीब नौ महीने बताई जा रही है। पार्क प्रबंधन के मुताबिक जुलाई 2020 में दिखाई देने वाला काला तेंदुआ महाराष्ट्र क्षेत्र में चला गया था। अब दूसरा दुर्लभ काला तेंदुआ सैलानियों को आकर्षित कर रहा है।‘
द जंगल बुक’ के प्रमुख किरदार हैं बघीरा-मोगली
रुडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध किताब ‘द जंगल बुक’ और उस पर बने धारावाहिक के प्रमुख किरदार भेड़िया और मोगली की जन्मभूमि पेंच राष्ट्रीय उद्यान को माना जाता है। मोगली और ब्लैक पैंथर बघीरा के बीच गहरी दोस्ती के किस्से भी प्रसिद्ध हैं। एक जमाने में यह धारावाहिक देश में प्रसिद्ध हुआ था। कहानी के इसी पात्र बघीरा से काले तेंदुए को जोड़ा जा रहा है।