पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत को जीत की बधाई तो
दी, लेकिन साथ ही टीम इंडिया को सावधान भी किया है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप
2022 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर चार विकेट से
हराया। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान
रोहित शर्मा और केएल राहुल बुरी तरह फेल हुए और दोनों महज 4-4 रन बनाकर आउट
हुए। अख्तर ने कहा कि रोहित और राहुल दोनों ही मैदान पर डरे-डरे नजर आ रहे
हैं।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'टीम इंडिया को जीत की बहुत-बहुत
बधाई, लेकिन अगर ओपनर की बात करें तो दोनों दबे-दबे लग रहे हैं, डरे-डरे लग
रहे हैं। बहुत फंसे हुए हैं। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर थोड़ा सा खुद
को कामडाउन करें। अपनी बैटिंग भी गंवा रहे हैं और केएल राहुल अपने आप को
बहुत ज्यादा फोकस करके फंसा भी रहा है।'
अख्तर ने आगे कहा, 'राहुल ऐसा ना करे। अभी इंडिया एक मैच जीता है वर्ल्ड
कप में और पाकिस्तान एक मैच हारा है वर्ल्ड कप में। अभी हमने दोबारा मिलना
है इंडिया से। इंडिया को हमें दोबारा फेंटा लगाना ही लगाना है। वो हमने
आगे चलकर लगाना है।'