सजा मिलते ही बेहोश हुईं शिवानी कुमारी, मेडिकल रूम में लेकर भागे अरमान मलिक, आखिर हुआ क्या था
Updated on
29-06-2024 01:00 PM
शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर में आने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। अरमान मलिक और उनकी पत्नियों के साथ अपनी दोस्ती के अलावा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पौलोमी दास के साथ भी बहस हुई थी, जब उन्होंने पौलोमी दास के कपड़ों पर कमेंट किया था। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के नए एपिसोड में, शिवानी कंटेस्टेंट्स से माफी मांगने की सजा मिलने के बाद बेहोश हो गईं।
नए प्रोमो में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा। इसके बाद शिवानी और रणवीर शौरी को सभी घरवालों से माफी मांगने की सजा दी जाती है। रणवीर हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगने लगे। हालांकि, शिवानी रोने लगीं और बिग बॉस से कहा कि वह कोई भी टास्क करेंगी, लेकिन किसी से माफी नहीं मांगेंगी। जैसे ही शिवानी जमीन पर बेहोश हो गईं, रणवीर और बाकी लोग उनकी ओर दौड़ पड़े। जैसे ही प्रोमो खत्म हुआ, अरमान उन्हें गोद में उठाकर मेडिकल रूम में ले जाते दिखे।