'शेखर होम' ट्रेलर: रणवीर शौरी-केके मेनन बने जासूस, खोलेंगे कई राज, जानिए OTT पर कब रिलीज होगी वेब सीरीज
Updated on
01-08-2024 04:52 PM
अभी आप रणवीर शौरी को 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में देख रहे हैं, लेकिन 14 अगस्त को आप उन्हें नई वेब सीरीज 'शेखर होम' में जासूस के पार्टनर कम असिस्टेंट के रोल में देखेंगे। जियो सिनेमा ऑरिजनल वेब शो का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। इसमें केके मेनन, रसिका दुग्गल जैसे मंझे हुए सितारे भी हैं।