पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टेट ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह की तारीफ की है। 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान खूब सुर्खिया बटोरी, वहीं भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैचों में पाकिस्तान के लिए मैच विनर साबित हुए।
नसीम शाह की बॉलिंग देख दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शॉन टेट ने उनकी तुलना खुद से की और कहा कि वह एक स्वतंत्र खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शॉन टेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'कुछ मायनों में नसीम शाह मुझे खुद की याद दिलाते हैं। वह एक सहासी खिलाड़ी हैं। लेकिन मैं उतना बुद्धिमान नहीं था जितना वह इस उम्र में है। मुझे लगता है कि आप सभी ने नई गेंद से उनकी प्राकृतिक क्षमताओं और कौशल को देखा है जो बेहतरीन है।'
पाकिस्तान के बॉलिंग कलचर के बारे में बात करते हुए टेट ने कहा 'पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की अपनी स्वाभाविक क्षमता होती है। वे चीजों को सरल रखना पसंद करते हैं, लेकिन उनमें काफी क्षमता है और प्रतिभा है। इन लोगों में यह पहले से ही है।'
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड को पाकिस्तान के इस दौरे पर 7 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद पाकिस्तान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ट्राई सीरीज खेलेगा। इन सीरीज के जरिेए वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। टीम में शाहीन अफरीदी और फखर जमन नहीं हैं जो चोट से जूझ रहे हैं।
उम्मीद लगाई जा रही है कि ट्राई सीरीज के जरिए शाहीन अफरीदी वापसी कर सकते हैं, मगर उनकी चोट को लेकर चल रहे विवाद के बीच यह मुश्किल दिखाई दे रहा है।