हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल के आईपीओ का शानदार रिस्पांस मिला है।
कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह अब लिस्टिंग पर टिकी हुई है।
हर्षा इंजीनियरिंग के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को ग्रे मार्केट
की एक खबर ने गदगद कर दिया है। बता दें, हर्षा इंजीनियरिंग के आईपीओ को
74.70 प्रतिशत गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। आइए जानते हैं कि कंपनी
के शेयर बाजार में कब लिस्ट होगी?
ग्रे मार्केट में क्या हाल है?
मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार हर्षा इंजीनियरिंग के शेयर आज 234 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 314 रुपये से 330 रुपये तक था। यानी इस हिसाब से इस आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हो सकती है। बात दें. कंपनी एनएसई और बीएसई में 26 सितंबर 2022 को लिस्ट हो सकती है। जबकि कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 21 सितंबर को होने की संभावना है।
इस कंपनी का आईपीओ 14 सिंतबर से 16 सितंबर 2022 तक खुला था। कंपनी
इस आईपीओ के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से
₹300 करोड़ ओएफएस के जरिए था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 45
शेयरों का रखा था।
अहमदाबाद स्थित कंपनी के संचालन से राजस्व वित्तीय वर्ष 2022 के लिए 51.24
प्रतिशत बढ़कर ₹1321.48 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 के लिए ₹873.75
करोड़ था। इंजीनियरिंग कारोबार से संचालन से इसके राजस्व में वृद्धि के
कारण, जबकि कर के बाद लाभ वित्तीय वर्ष 2021 के लिए 45.44 करोड़ से वित्तीय
वर्ष 2022 के लिए 102.35 प्रतिशत बढ़कर 91.94 करोड़ हो गया है।