आज सुबह सवा दस बजे तक एनएसई पर एसीसी के शेयर 0.66 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2628.65 रुपये पर थे। जबकि, 5.38 फीसद की उछाल के साथ 544.40 रुपये पर पहुंच गया था। अब पिछले एक हफ्ते में इसका रिटर्न बढ़कर 15.61 फीसद हो गया है।
हालांकि अंबुजा सीमेंट शुक्रवार को 4.09 फीसद गिरकर बंद हुआ। एक महीने में इस स्टॉक ने 30 और 3 महीने में 43 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को 516.70 रुपये पर बंद अंबुजा सीमेंट का 52 हफ्ते का लो 274 और हाई 550 रुपये है।
सौदे में होल्सिम की अंबुजा सीमेंट और एसीसी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ बाजार नियामक सेबी के नियमन के अनुसार दोनों इकाइयों के लिये खुली पेशकश शामिल है। इस अधिग्रहण का कुल मूल्य 6.50 अरब डॉलर है। इसमें होल्सिम की हिस्सेदारी और अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिये खुली पेशकश का मूल्य शामिल है।
आपको बता दें कि यह अडानी का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। यह देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेग्मेंट में अबतक का सबसे बड़ा विलय एवं अधिग्रहण सौदा है। इस सौदे के पूरा होने के बाद अडानी की अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 प्रतिशत और एसीसी में 56.69 प्रतिशत हिस्सेदारी (अंबुजा सीमेंट्स के जरिये 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी) होगी।