भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुड़ामी ने कांग्रेस नेता व मदरसा बोर्ड के सदस्य शकील रिजवी द्वारा एक वृद्ध एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ मारपीट करने के कृत्य की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर शकील रिजवी हाल ही में मदरसा बोर्ड के सदस्य बनाये गये है, अभी इनका शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है। सप्ताह भर के भीतर ही उन्होंने अपने रसूख का चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया और गीदम निवासी एक एम्बुलेंस चालक जो स्वास्थ्य कर्मचारी है और मरीज को अस्पताल ले जा रहे थे, उन्हें बेवजह थप्पड़ जड़ दिया।
उन्होने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता लगातार स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते आ रहे है। पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष के ड्राइवर ने जिला अस्पताल में कोरोना काल के दौरान सेवा दे रहे डॉक्टर के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया था। सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नेता शकील रिजवी ने साठ वर्ष के व्यक्ति की आयु का भी ध्यान नहीं रखा और बेवजह उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले को लेकर लोग आक्रोशित हैं। कांग्रेस के संरक्षण के कारण ही ऐसे नेताओं का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और ऐसे नेता शर्मनाक कृत्य कर कर्मचारी व जनता से दुर्व्यवहार कर रहे है।