'तौबा तौबा' में विक्की कौशल का डांस देख लोगों को याद आईं कटरीना की 'कमली' वाली अदाएं, बोले- बीवी ने सिखाया है
Updated on
04-07-2024 12:44 PM
याद है जब कटरीना कैफ ने 2013 में 'धूम 3' में गजब का डांस किया था। उन्होंने चार्टबस्टर हिट ट्रैक 'कमली' पर अपनी शानदार अदाओं से डांस फ्लोर पर आग लगा दी। आज तक, यह उनकी अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। कुछ फैंस एक्शन थ्रिलर को भूल गए होंगे लेकिन कटरीना की कातिलाना अदाएं और फैशन में बदलाव हमारे दिमाग में अब भी बनी हुई हैं। कोई भी उनके जैसा डांस नहीं कर पाया है। लेकिन उनके पति विकी कौशल भी एक बेहतरीन डांसर हैं और ये उनके नए गाने में पता चल गया है। हम बात कर रहे हैं करण औजला के साथ आने वाली फिल्म 'बैड न्यूज' से उनके नए ट्रैक 'तौबा तौबा' के बारे में।