'सरफिरा' ट्रेलर: जेब में 1 रुपये लेकर उड़ने का सपना देखने वाले 'सरफिरे' की कहानी, वीर म्हात्रे बनकर छा गए अक्षय कुमार
Updated on
18-06-2024 02:48 PM
अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'सरफिरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुधा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने वीर म्हात्रे नाम के एक ऐसे आम आदमी का किरदार निभाया है, जो जेब में 1 रुपये रखकर भी उड़ने का सपना देखता है और उसे पूरा कर दिखाता है, लेकिन ये रास्ता आसान नहीं। मालूम हो कि ये फिल्म साउथ स्टार सूर्या की तमिल मूवी 'सोरारई पोटरु' की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन सुधा ने ही किया है। सूर्या की फिल्म भी हिंदी डब में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।