'सामंथा को जेल भेजना चाहिए', डॉक्टर ने एक्ट्रेस को बताया 'अनपढ़ और गंवार', इलाज के इस तरीके पर हुआ विवाद
Updated on
06-07-2024 01:55 PM
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन करने की सलाह दी थी, जिसके कारण वह मुश्किल में फंस गई हैं। एक डॉक्टर ने सामंथा को 'अनपढ़ और गंवार' बता दिया और साथ ही उन्हें जेल भेजने तक की सलाह दे डाली। इस डॉक्टर का नाम Cyriac Abby Philips है, जो 'द लिवर डॉक' के नाम से चर्चित है।