अनंत-राधिका के संगीत में नीता और मुकेश अंबानी के डांस के आगे सलमान-रणबीर भी पड़े फीके, बेटे-बहू संग जमाया रंग
Updated on
06-07-2024 02:00 PM
देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म किया। उन्होंने अपने चारों पोते-पोतियों के साथ दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों बच्चों के साथ एक कार में सवार दिखाई दे रहे हैं और मोहम्मद रफी के गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं।साल 1968 में फिल्म आई थी 'ब्रह्मचारी'। इसमें शम्मी कपूर अहम भूमिका में थे। इसका ही गाना था, 'चक्के पे चक्का', जिस पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी लिप-सिंक करते हुए एक पुरानी खुली छत वाली कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पोते-पोतियां- पृथ्वी, आदिया, कृष्णा और वेद- कार में गुब्बारों से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।