सलमान खान ने खोला लॉरेंस बिश्नोई का कच्चा चिट्ठा, पुलिस को बताया कब-कब उन्हें और उनके परिवार पर साधा निशाना
Updated on
24-07-2024 05:25 PM
इसी साल 14 अप्रैल को सुबह 4 बजे के आसपास सलमान खान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। अपराधी बाइक पर सवार थे और कुछ राउंड फायरिंग कर वे फरार हो गए। हालांकि, तफ्तीश शुरू होते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को धर दोबचा। इसी के साथ कुछ समय पहले सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आ गया और इस हमले के तार उससे जुड़ने लगे। मामले की जांच के दौरान सलमान खान ने भी अपना स्टेटमेंट रेकॉर्ड कराया था और मुंबई पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है। आइए जानते हैं इस चार्जशीट में सलमान खान ने क्या कुछ कहा है।हालांकि, हम आपको इसकी जानकारी पहले भी दे चुके हैं कि सलमान ने अपने स्टेटमेंट में उस रात हुई घटना को लेकर क्या कुछ कहा था। क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 4 जून को सलमान का स्टेटमेंट रेकॉर्ड किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि घर पर फायरिंग के वक्त वो कहां थे और क्या कर रहे थे।