रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला मुकाबला आज इंडिया लीजेंड और साउथ
अफ्रीका लीजेंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
भारतीय दल की अगुवाई सचिन तेंदुलकर करते हुए नजर आएंगे, वहीं साउथ अफ्रीका
के कप्तान जोंटी रोड्स होंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह दूसरा संस्करण
है, भारत पिछले साल 2021 में चैंपियन बना था। इस साल टूर्नामेंट में भारत
और साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और
बांग्लादेश की टीम हिस्सा ले रही है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार यह
सीरीज खेलेगी। आइए इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स मैच से जुड़ी
अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ
अफ्रीका लीजेंड्स के बीच 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में
खेला जाएगा।
इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले पहले
रोड सेफ्टी मैच को आप टीवी पर Colors Cineplex पर देख सकते हैं।
इंडिया लीजेंड्स स्क्वॉड: सचिन तेंदुलकर (c), नमन ओझा
(w), युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी,
मनप्रीत गोनी, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन,
प्रज्ञान ओझा, बालासुब्रमण्यम , राहुल शर्मा, राजेश पवार
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स स्क्वॉड: जोंटी रोड्स
(c), मोर्ने वैन विक (w), एल्विरो पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स,
वर्नोन फिलेंडर, जोहान बोथा, लांस क्लूजनर, ज़ैंडर डी ब्रुइन, मखाया नतिनी,
गार्नेट क्रूगर, एंड्रयू पुटिक, जोहान वैन डेर वाथ, थांडी तशबालाला, एडी
ली, लॉयड नॉरिस जोन्स