एसएसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर कुछ दिनों से बज बना हुआ था कि
फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होगी। बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाने
के बाद फैंस को उम्मीद थी कि यहां भी फिल्म अपने नाम बड़ी उपलब्धि करेगी,
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरआरआर 95 अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की तरफ से
ऑफिशयल एंट्री में रह गई है। इस खबर को सुनकर फिल्म के फैंस निराश हुए। अब
इस मामले पर फिल्म की टीम का भी रिएक्शन आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,
यूएस डिस्ट्रब्यूटर, वैरियंस फिल्मस ने अकादमी को फिल्म को ऑल कैटेगरी के
लिए देखने की रिक्वेस्ट की है।
वैरियंस फिल्म्स के अध्यक्ष डायलन मार्चेटी ने कहा, 'पिछले 6 महीनों में हमने एसएस राजामौली की आरआरआर को वैश्विक दर्शकों के लिए लाए गए आनंद को देखा है। हमने देखा कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 140 मिलियन डॉलर कमाए और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है और इसके साथ ही 14 सप्ताह से अधिक समय तक नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर ट्रेंड करने वाली इतिहास की पहली फिल्म है।'
डायलन ने आगे कहा, हमने थिएटर्स में फिल्म की भीड़ देखी और
दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह देखा। इसके अलावा दुनिया के बाकी देशों
से भी हमने फिल्म की तारीफ सुनी। वे कहते थे कि ये अब तक की सबसे शानदार
फिल्म है जो उन्होंने देखी। अब हम सभी श्रेणियों में आरआरआर पर विचार करने
के लिए अकादमी को गर्व से आमंत्रित करते हैं।
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआर को बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर, ओरिजनल स्क्रीनप्ले, लीड एक्टर (जूनियर एनटीआर और राम चरण), सपोर्टिंग एक्टर (अजय देवगन), सपोर्टंग एक्ट्रेस (आलिया भट्ट), ओरिजनल सॉन्ग (नाटु नाटु), ओरिजनल स्कोर (एम एम कीरावाणी), सिनेमाटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन, फिल्म एडिटिंद, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, साउंड और विजुअल इफेक्ट्स के लिए सब्मिट किया है।
फिल्म अभी अकादमी स्ट्रीमिंग रूम पर उपलब्ध नहीं है। अकादमी अवॉर्ड बता दें कि लॉस एंजेलिस में 12 मार्च 2023 को होंगे।
आरआरआर की बात करें तो फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड
रोल में थे। फिल्म 2 देशभक्तों भीम और अल्लूरी सीतारमन पर आधारित है। बता
दें कि फिल्म ने यूएस में 115 करोड़ कमाए और ओवरसीज 200 करोड़।