इनकम में उछाल या कानून का डंडा! 10 साल में पांच गुना उछल गई करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या

Updated on 21-10-2024 12:47 PM
नई दिल्ली: टैक्स रिटर्न में 1 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्सेबल इनकम का खुलासा करने वाले व्यक्तियों की संख्या एसेसमेंट ईयर 2013-14 में 44,078 थी जो एसेसमेंट ईयर 2023-24 में पांच गुना बढ़कर करीब 2.3 लाख हो गई है। यह हाई इनकम और बेहतर अनुपालन का संकेत हो सकता है। इनकम टैक्स विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान इंडिविजुअल टैक्स रिटर्न की संख्या 3.3 करोड़ से 2.2 गुना बढ़कर 7.5 करोड़ से अधिक हो गई। पिछले टैक्स एसेसमेंट ईयर में 1 करोड़ रुपये से अधिक आय घोषित करने वाले सैलरीड लोगों की हिस्सेदारी 52% के करीब थी। एवाई 2022-23 में यह 49.2% और एवाई 2013-14 में 51% थी।

1-5 करोड़ रुपये के सेगमेंट में सैलरीड लोगों की हिस्सेदारी 53% थी। लेकिन जैसे-जैसे आय का स्तर बढ़ता गया, वेतनभोगी कम होते गए। इसमें कारोबारियों और प्रोफेशनल की संख्या बढ़ती गई। उदाहरण के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक एनुअल टैक्सेबल इनकम घोषित करने वाले 23 लोगों में से कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति नहीं था जबकि 100-500 करोड़ रुपये के सेगमेंट में 262 में से 19 वेतनभोगी थे।

दो से 19


एवाई 2013-14 में केवल एक व्यक्ति ने 500 करोड़ रुपये से अधिक आय घोषित की थी, जबकि 100-500 करोड़ रुपये के ग्रुप में दो टैक्सपेयर थे। हालांकि 25 करोड़ रुपये से अधिक की आय का खुलासा करने वाले व्यक्तियों की संख्या में मामूली गिरावट आई है। पिछले एसेसमेंट ईयर में यह संख्या 1,798 रह गई जो एवाई 2022-23 की तुलना में 1,812 थी। वेतनभोगियों में भी 10 करोड़ रुपये से अधिक आय वाले वर्ग में भी ऐसा देखने को मिला। एवाई 2022-23 में यह संख्या 1,656 थी जो 2023-24 में 4.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,577 रह गई।

एवाई 2023-24 के दौरान दाखिल आयकर रिटर्न में 4.5 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये की आय वर्ग के व्यक्तियों की हिस्सेदारी 52% थी। एवाई 2013-14 में 1.5-3.5 लाख रुपये के वर्ग से 54.6 रिटर्न आए थे। इससे साफ है कि लोगों की इनकम बढ़ी है। हर चार रिटर्न में से एक 5.5-9.5 लाख रुपये के वर्ग में था जबकि हर पांच में से एक 2.5-3.5 लाख रुपये के वर्ग से आया था। सकल कुल आय के संदर्भ में 5.5-9.5 लाख रुपये की कैटगरी ने अपना दबदबा बनाया है जो 23% से अधिक हिस्सेदारी रखता है। एवाई 2013-14 में इस क्लास की हिस्सेदारी 18% थी।

क्या-क्या हुए बदलाव

एसेसमेंट ईयर 2023-24 में साथ ही कई और बदलाव भी देखने को मिले हैं। उदाहरण के लिए इनकम के मामले में 10-15 लाख रुपये की इनकम वाला ब्रैकेट 12% से अधिक की हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे बड़ा कंट्रीब्यूटर है। उसके बाद 25-50 लाख रुपये वाले टैक्सपेयर्स का नंबर है जिसकी हिस्सेदारी 10% है। इसके विपरीत एसेसमेंट ईयर 2013-14 के दौरान 2.5-3.5 लाख रुपये इनकम वाली कैटगरी 12.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना…
 03 January 2025
टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 415 अरब डॉलर रह गई है।…
 03 January 2025
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया पिछले साल सबसे ज्यादा मार्केट कैप हासिल करने वाली कंपनी रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 170 फीसदी तेजी रही और…
 03 January 2025
नई दिल्ली: देश की कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन कोल्ड ड्रिंक के बाजार में गर्मी शुरू हो गई है। गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक का मार्केट कब्जाने…
 01 January 2025
नई दिल्ली: पिछले साल शेयर बाजार में काफी उथलपुथल देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 2025 इक्विटी के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल हो सकता है। ऐसे में निवेशकों…
 01 January 2025
नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। इस समय गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ती है। क्योंकि हर…
 01 January 2025
नई दिल्ली: नवंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ सालभर पहले के इसी महीने के मुकाबले घटकर 4.3% पर आ गई। नवंबर 2023 में 7.9% ग्रोथ दर्ज की गई थी। नवंबर में…
 01 January 2025
नई दिल्ली: Whatsapp यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp Pay पर लगी यूपीआई यूजर्स की लिमिट तत्काल प्रभाव से…
 01 January 2025
नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने थर्ड पार्टी ऐप फोनपे और गूगल पे के लिए यूपीआई में अपनी बाजार हिस्सेदारी कम करने की समयसीमा दो साल के लिए…
Advt.