प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में ऋचा चड्ढा ने साइन की फिल्म, कहा- दोनों जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा सकती हूं
Updated on
26-06-2024 04:36 PM
ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं और इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने को जमकर इंजॉय कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है जो एक कॉमेडी फिल्महै। कहा जा रहा है कि इस फिल्म पर काम अक्टूबर में शुरू होने जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है, जिसे अमितोष नागपाल ने लिखी है। फिल्म नॉर्थ इंडिया पर सेट है। मैटरनिटी ब्रेक के दौरान काम करने को लेकर ऋचा ने कहा, 'मैं सभी महिलाओं की ओर से बात नहीं कर सकती। हर किसी का सफर अलग होता है लेकिन मैं लंबे ब्रेक पर नहीं रहूंगी। मैं जल्द से जल्द काम पर वापस लौटने की कोशिश करूंगी। मेरे पास कई प्रोजेक्ट्स पेंडिंग पड़े हुए हैं।'