ऋचा-अली की बिटिया को मौसी और खाला ने दुलारा, शबाना आजमी, तन्वी, दीया मिर्जा और उर्मिला संग प्यार से सराबोर शाम
Updated on
30-07-2024 02:31 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल 14 दिन पहले बिटिया के पैरेंट्स बने हैं। उन्हें ढेर सारी बधाइयां देने और नन्ही परी पर प्यार-दुलार उड़ेलने के लिए उनके घर पर मौसी और खाला का जमावड़ा लग गया। अरे हम बात कर रहे हैं शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडकर, तन्वी आजमी और दीया मिर्जा की, जो ऋचा और अली के घर पहुंचे और बिटिया की पहली झलक देखी। इस शाम को ऋचा ने प्यार से सराबोर शाम बताया और दीया ने इसे बेस्ट दिनों में से एक कहा।