अंबानी की हल्दी में ढोलवाले बने रणवीर तो हार्दिक के सिर पर फूलों की टोकरी, लोग बोले- पैसों का चक्कर बाबू भैया
Updated on
26-07-2024 02:05 PM
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अब तक की सबसे यादगार शादी रही। हालांकि इनके फंक्शन अभी खत्म नहीं हुए हैं। सितंबर में लंदन में भी एक कार्यक्रम होगा, जिसके लिए मुकेश अंबानी ने 7 स्टार होटल बुक किया है। हालांकि इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जो कपल के हल्दी सेरेमनी का है। इस वीडियो में अनंत-राधिका फूलों और हल्दी से इस रस्म को निभाते दिख रहे हैं। मगर सबसे ज्यादा ध्यान रणवीर सिंह और हार्दिक पांड्या ने खींचा है।