'रामायण' की 'सीता' साई पल्लवी बड़े उम्र के शादीशुदा मर्द को कर रही हैं डेट? दो बच्चों का बाप है ये नामी एक्टर
Updated on
26-07-2024 02:07 PM
साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 2015 में मलयालम फिल्म 'प्रेमम' से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद, वह 'फिदा', 'काली', 'मारी 2', 'अथिरन' जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं। वह एक्टिंग में अपने काम से लाखों दिलों को आसानी से जीत सकती थीं और साथ ही साई ने कई अवॉर्ड और तारीफें भी हासिल कीं। हालांकि, साई पल्लवी की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय रही है और फिलहाल वह कथित तौर पर अपने से काफी बड़े उम्र के आदमी के साथ रिश्ते में हैं।हाल ही में, साई पल्लवी के एक मैरेड एक्टर के साथ रिश्ते में होने की अटकलों के साथ अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। सिनेजोश की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अपने से काफी बड़े शादीशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं, जिनके दो बच्चे हैं। रिपोर्ट में एक्टर का नाम उजागर नहीं किया गया, लेकिन गपशप करने वालों के बीच हंगामा जरूर मच गया।